
ऽ योगा सर्टिफिकेट प्राप्त कर सरकारी नौकरियों एवं अन्य क्षेत्रो में भविष्य उज्जवल कर सकते है अभ्यर्थी
संतकबीरनगर। 29 सितंबर को गोरखपुर में हुए आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय व आयुष मंत्रालय द्वारा संचालित व मान्यता प्राप्त आरपीएल योगा का सर्टिफिकेशन आनलाईन हुआ था, जिसमें संतकबीरनगर के 15 से भी ज्यादा आर्ट ऑफ लिविंग के महिला व पुरुष सदस्यों ने भाग लिया था, जिसमें सभी ए ग्रेड के साथ उत्तीर्ण हुए थे। उसी क्रम में गोरखपुर की पूर्व मेयर श्रीमती सत्या पांण्डेय ने सभी प्रतिभागियों को कौशल विकास मंत्रालय व आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सर्टिफिकेट प्रदान किया तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर आरपीएल के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य नाथ चैबे, आरपीएल की आयोजक गोरखपुर से ममता पांण्डेय, संतकबीरनगर से समाजसेवी अमित जैन, डॉ के.सी. पाण्डेय सहित आर्ट ऑफ लिविंग गोरखपुर के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद सभी प्रतिभागी बहुत प्रसन्न थे और उनके चेहरे खुशी से चमक रहे थे। सभी उत्तीर्ण प्रतिभागी भारत सरकार कौशल विकास मंत्रालय व आयुष मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट योगा इन्सट्रक्टर हो गए हैं तथा योग से सम्बंधित सरकारी व गैर सरकारी नौकरियों इत्यादि में आवेदन हेतु मान्य है। सभी उत्तीर्ण प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वो योग आदि से सम्बंधित ज्ञान व योग को व गुरुदेव द्वारा दिए गए ज्ञान को आगे बढ़ाएंगे और बांटेंगे व समाज के हर वर्ग तथा जन-जन तक पहुंचाएंगे। अंत में आयोजकों ने सभी को शुभकामनाएं