
सेमरियावां (संतकबीरनगर)। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में अवैध कच्ची शराब के निष्कर्ण व बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक दुधारा आर.के गौतम के नेतृत्व में हमराही पुलिस बल उ०नि० अमरनाथ यादव, उ०नि०अनिल कुमार, हे०का० राजेश चैरसिया रिक्रूट आरक्षी रविकांत, रिक्रूट मुकेश यादव, रिक्रूट महिला आरक्षी निधि उपाध्याय, रिक्रूट महिला आरक्षी नीलम चैहान की मदद से सोमवार को दुधारा क्षेत्र के बहद ग्राम अशरफपुर में गेहूँ के खेत में दुधारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की सुबह 5.30 बजें छापेमारी कर एक जैरिकिन में 10 लीटर कच्ची शराब व एक प्लास्टिक की झिल्ली में यूरिया, दो अदद पतेली,दो अदद नल की पाइप,व प्लास्टिक की बाल्टी के साथ अभियुक्तगण मनोहरा देवी पत्नी कोदई उम्र करीब 35 वर्ष कुसुम पत्नी धनई उम्र 36 ग्राम निवासी अशरफपुर को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मु०अ०सं० 45/19 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 272 भादवि पंजीकृत कर न्यायालय रवाना कर दिया।