
मुरादाबाद:- --उत्तर प्रदेश सरकार दुवारा चलाई जा रही एंटी रोमियो मूहिम की आड़ में कुछ लोग कानून को अपने हाथों में लेते नजर आ रहे हैं - ताजा मामला जनपद संभल में एक विडियो वायरल हुआ हैं जिसमे लोगो की भीड़ ने एक युवक को खम्बे से बांध रखा हैं और उसे गंजा किया जा रहा हैं इस वीडियो मैं कुछ लोग बंधे हुए युवक से पूछताछ भी करते दिख रहे हैं , इन लोगो का कहना हैं कि यह युवक किसी दूसरे गांव का रहने वाला हैं ,और अक्सर उनकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ करता रहता हैं, आज इसे पकड़ा हैं,
पुलिस को सोपने की बजाए इस युवक को रोमियो बताकर ये लोग खुद ही सजा देने में लगे हैं ये मामला जनपद संभल के असमोली गांव का हैं जहाँ पर कुछ परिजनों ने घर बुलाकर उसकी पिटाई की और फिर सिर का मुडंन करा कर गांव में घुमाया।