
संतकबीरनगर:- शहर कोतवाली क्षेत्र के पठखौली गाँव की रहने वाली उर्मिला नाम की ३० वर्षीय महिला की जिला अस्पताल में हुई मौत को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मानकर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है ! आपको बता दें कि इस बात कि सूचना जिला अस्पताल के डाक्टरो ने कोतवाली पुलिस को मेमो के जरिये भेजकर बताया है कि सुबह आठ बजे जिला अपताल के आपातकालीन सेवा कक्ष में में लाइ गई ३० वर्षीया महिला उर्मिला पत्नी बाबूलाल पहले से ही मृत अवस्था में थी जिसकी पुष्टि करते हुए उसके शव को परिजनों को सौंप कर इसकी सूचना पुलिस को भी मेमो क द्वारा दे दिए जाने क बाद पुलिस मामले कि जांच पड़ताल में जुट गई है !