
संतकबीरनगर:- खलीलाबाद विधान सभा से नव निर्वाचित विधायक दिग्विजय नरायन उर्फ़ जय चौबे को सरकार में मंत्री बनाये जाने की मांग अब जोर पकड़ती जा रही है ! सोशल मिडिया के बाद जय चौबे के चाहने वाले प्रशंशक अब बकायदे पत्र लिखकर शीर्ष नेतृत्व से जय चौबे को मंत्री बनाये जाने की मांग करते नजर आ रहे है ! सूत्रों की माने तो स्थानीय सांसद शरद त्रिपाठी और भाजपा जिला इकाई संगठन ने जय चौबे के नाम की सहमति से शीर्ष नेतृत्व को ये सन्देश दे चुके है कि दिग्विजय नरायन उर्फ़ जय चौबे को सरकार में मंत्री पद दिए जाने से खलीलाबाद के विकास का मार्ग खुलेगा !
आपको बता दें कि सदर सीट खलीलाबाद से भाजपा विधायक दिग्विजय नरायन उर्फ़ जय चौबे बैंगलोर से कम्प्यूटर साइंस में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद नौकरी को ठुकराकर विद्यालय प्रबन्धन के साथ राजनीति में भी हाथ जब आजमाए तो उन्हें उनकी सोंच के मुताबिक सफलता भी मिली, सबसे पहले वो खलीलाबाद के ब्लाक प्रमुख बने फिर प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष ! खुद को राजनीति के क्षेत्र में स्थापित करने के साथ साथ छोटे भाई राकेश चतुर्वेदी को कभी खुद के हनक पर वर्ष २०१० के चुनाव में नाथगनगर से ब्लाक प्रमुख बनवाने वाले जय चौबे का विबादो से भी नाता रहा जिसे भुलाकर अब वो नई ऊंचाइयों को छूना चाहते है ! पिछले विधान सभा चुनाव में जय चौबे चुनाव हारने के बाद निराश न होकर जनता के बीच बने रहे जिसका फायदा इसबार के चुनाव में उन्हें मिला और वो भाजपा से सदर सीट खलीलाबाद से विधायक चुने गए ! विधायक बनने के बाद जय के समर्थक अब उन्हें मंत्री बनते देखना चाहते है इसलिए सोशल मिडिया के जरिये शीर्ष नेतृत्व से मांग करने के साथ अब पत्र प्रेषित कर उनके प्रशंशक और कार्यकर्ता उन्हें मंत्री बनाये जाने कि मांग कर रहे है !