
संतकबीरनगर:- क्षेत्रीय पार्टियों खासकर बहुजन समाज पार्टी के मुखिया मायावती के वर्चस्व को समाप्त करने की नियत से भाजपा दलित ट्रम्प कार्ड खेल धनघटा से भाजपा विधायक श्रीराम चौहान को यूपी सी एम् के तौर पर पेश करसकता है ! बताते चले कि श्रीराम चौहान अटल सरकार में संसदीय राज्यमंत्री रहने के साथ साथ संघ के सक्रिय कार्यकर्ता भी माने जाते है ! संतकबीरनगर जिले के धनघटा विधान सभा क्षेत्र से विधायक चुने जाने के पहले श्रीराम चौहान बस्ती संसदीय सीट से लगातार दो बार सांसद भी रह चुके है ! धनघटा विधान सभा जब हैंसर विधान सभा हुआ करता था तो वहां से भी पहले श्रीराम चौहान विधायक रह चुके है ! सूत्रों कि माने तो बसपा को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य के साथ भाजपा दलित ट्रम्प कार्ड खेल श्रीराम चौहान या सतीश महाना को यूपी सी एम् प्रोजेक्ट कर सकता है ! ज्योतिष के मुताबिक़ "S" नाम से शुरू होने वाले नाम पर सी एम् का मुहर लगा सकता है !