
संतकबीरनगर:- संतकबीरनगर जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के टेमा रहमत गाँव निवासी युवा बसपा नेता अब्दुल अज़ीम ने थाने पर दिए अपने शिकायती पत्र में चौधरी एजाज अहमद नाम के शख्स पर फेसबुक एकाउंट हैक करने एव उससे जानमाल के खतरे का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाई की मांग की है ! शिकायतकर्ता युवा बसपा नेता अब्दुल अज़ीम ने थाने में दिए अपने शिकायती पत्र के जरिये पुलिस को अवगत कराया है कि उनके मोबाइल नम्बर 9450004111 पर मतगणना के दिन तक तीन नम्बरो 8070928274 / 7039225679 और 9833176535 से उन्हें बार बार फोन करके भद्दी भद्दी गालियां देते हुए फोन करने वाला शख्स धमकाया रहा है कि पीस पार्टी के खिलाफ मंचो से, अखबारों से और सोशल साइट पर बोलना बन्द कर दो वरना जान से मार दिए जाओगे ! फोन करने वाले शख्स नाम चौधरी एज़ाज़ अहमद बताते हुए युवा बसपा नेता अब्दुल अज़ीम ने उसपर खुद का फेसबुक एकाउंट mdazeem47@gmail com को हैककर उसपर आपत्तिजनक टिप्पड़ी डालकर कर दुसरो को गाली देने एव उन्हें भाजपा में शामिल होने कि अफवाह उड़ाने का आरोप लगाते हुए आरोपी को पीस पार्टी का कार्यकर्ता बताते हुए उसके खिलाफ कार्यवाई की मांग की है !