
संतकबीरनगर:- महुली थाने मे मंगलवार को होली का त्यौहार शान्ति और उल्लास से आयोजित कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई । बैठक को संबोधित करते हुए एस आई कमलेश सिंह ने कहा कि होली उल्लास, खुशहाली और एकता का प्रतीक है। होली के दिन यदि कही भी डीजे बजता मिला तो डीजे को जब्त कर के संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । बैठक मे एस आई गोरख यादव, ग्राम प्रधान यादवेश यादव, रंजीत गुप्ता, सलीम बाबू, मोबाइल इब्राहिम, तबरेज अहमद आदि लोग मौजूद रहे ।