
संतकबीरनगर:- संतकबीरनगर जिले के ट्रैफिक पुलिस और आर टी ओ की लापरवाही उस वक्त उजागर हुई जब नो एंट्री जोन में घुसे ट्रक ने रेलवे फाटक को तोड़ते हुए ट्रैक तक जा पहुँचा । रेलवे फाटक गेट को तोड़ ट्रैक पर ट्रक के पहुँचने के कारण लगभग दो घण्टो तक जाम की स्थिति बनी रही और यातायात भी बाधित रहा । आपको बता दें कि हर रोज सैकड़ो ट्रक ट्रैफिक पुलिस और आर टी ओ की मिलीभगत से दिन में ही नो एंट्री जोन में बेधड़क चलते है जिसके जलते आये दिन छोटी मोटी घटनावो के साथ शहर की स्थिति जाम जैसी रहती है । पूरे मामले पर जिममेदार ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ सम्बन्धित महकमा कुछ भी बोलने को तैयार नही ।