
संतकबीरनगर:- धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बौरब्यास, हरैया, मुसहरा, बरघाट, जखिनिया, मेहदूपार, धर्मसिंहवा के बूथों का डीएम रमाकांत पांडे और एसपी हीरालाल ने निरीक्षण किया ! इस दौरान मेंहदावल एसडीएम राहुल पांडेय के साथ सी ओ उत्तम सिंह भी मौजूद रहे ! उक्त केंद्रों के निरीक्षण के दौरान जहाँ जहाँ भी कमी नजर आई उनको दुरुस्त करने का डीम ने सख्त निर्देश दिया ! पोलिंग बूथों पर पानी बिजली और सौचालय पर ख़ास व्यवस्था बनी रहे इसके लिए भी डीम ने मातहतों को कड़े निर्देश दिए !