
संतकबीरनगर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला खेल कार्यालय संतकबीरनगर के द्वारा 26, जनवरी को गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रात 9.00 बजे से बालक/बालिका का जिला स्तरीय ओपन साईकिल रेस प्रतियोगिता स्पोर्टस स्टेडियम से प्रारम्भ होकर नेदुला चैराहा से वापस स्पोर्टस स्टेडियम में सम्पन्न होगी। साईकिल रेस प्रतियोगिता की दूरी 05 किमी0 होगी। प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क है जनपद के समस्त प्रधनाचार्यगणो से अनुरोध है कि अपने-अपने कालेजो एवं विद्यालयों से साइकिल रेस प्रतियोगिता में भेजे। जनपद के समस्त ख्ेालो-खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करे विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कृत किया जायेगा। बालक एवं बालिका वर्ग में 05-05 खिलाड़ियो को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।