
बलरामपुर। आगरा में चल रहे राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जनपद के खिलाड़ियों ने प्रदेश टीम की झोली में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक आज दिया।
ताइक्वांडो कोच जियाउल हशमत ने रविवार को बताया कि पूर्व में जनपद के 11 खिलाड़ियों ने प्रदेश टीम में अपनी जगह बनाई थी । जिले के खिलाड़ी आगरा में हो रहे राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व भी कर रहे हैं। प्रतियोगिता में बलरामपुर ताइक्वांडो टीम के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक व एक कांस्य पदक जीता है जिसमें सोनम आनंद ने स्वर्ण पदक, संचिता शुक्ला ने स्वर्ण पदक तथा अनिरुद्ध ने कांस्य पदक अर्जित किया है। साथी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अच्छी शुरुआत करने पर दोनों खिलाड़ियों के बधाई दी । साथी खिलाड़ियों की जीत से बलरामपुर ताइक्वांडो टीम में खुशी की लहर है कि आज शुरुआत में ही दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक बलरामपुर के खिलाड़ियों ने प्रदेश के लिए अर्जित किया है।