
सेमरियावां (संतकबीरनगर)। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे जनपद संतकबीरनगर में कानून व्यवस्था,अपराध एवं अपराधियो पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को दुधारा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई जिसके तहत दुधारा पुलिस ने 02 राशि गौवंशीय पशु व अवैध चाकू के साथ एक गौतस्कर को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय रवाना कर दिया।बताते चले कि बृहस्पतिवार की भूर में मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 अनिल कुमार व उ0नि0 जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में हे0का0 श्रीकांत यादव, हे0का0 इंद्रजीत ने छापेमारी कर 02 राशि गौवंशीय पशु व 01 अदद अवैध चाकू के साथ अभियुक्त अली मोहम्मद पुत्र जैफुल्ला निवासी चिउटना को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 201 / 19 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा मु0अ0सं0 202/19 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर न्यायालय रवाना कर दिया।