संतकबीरनगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी रणविजय सिंह ने सर्वसाधारण के सूचनार्थ बताया कि अर्हता दिनाक 1 नवम्बर 2019 के आधार पर गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नामावली तैयार किये जाने हेतु जनपद संत कबीर नगर से राजकीय शिक्षक-23, ग्रान्टेड शिक्षक-483, वित्तविहीन शिक्षक-3369 एवं संस्कृत विद्यालय शिक्षक-33 अर्थात कुल 3918 शिक्षक है। उन्होंने बताया कि अभी तक पदाभिहीत अधिकारी स्तरों पर कुल 1138 फार्म-19 प्राप्त हुए है। उल्लेखनीय है कि ''अर्हता तिथि से ठीक पहले के छः वर्षो के भीतर कम से कम तीन वर्षो की कुल अवधि के लिए किसी विनिर्दिष्ट शिक्षा संस्था में अध्यापन के लिए परिनियोजित रहा है''। यदि कोई व्यक्ति, जिसने शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में अपना नाम शामिल कराने के लिए आवेदन किया है, पिछले छः वर्षो में एक से अधिक विनिर्दिष्ट शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षण कार्य से जुड़ा रहा हो तो उसे ऐसी प्रत्येक शैक्षणिक संस्था के संस्था प्रमुख से उस अवधि प्रमाण पत्र लेना अपेक्षित होगा, जिस अवधि के लिए वह उस शैक्षणिक संस्था में शिक्षण कार्य के लिए परिनियोजित था। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी शेष बचे अर्ह शिक्षकों से आवेदन फार्म-19 भर कर दिनांक 18 नवम्बर 2019 तक जिला विद्यालय निरीक्षक संत कबीर नगर के पास उपलब्ध कराने की अपील की है।
Home » चुनावी चर्चा » संतकबीर नगर-शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावली हो रही है तैयार_रिपोर्ट-बिट्ठल दास
संतकबीर नगर-शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावली हो रही है तैयार_रिपोर्ट-बिट्ठल दास
संतकबीरनगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी रणविजय सिंह ने सर्वसाधारण के सूचनार्थ बताया कि...
👤 अजय श्रीवास्तव(संपादक)16 Nov 2019 1:30 PM GMT
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire