
संतकबीरनगर:- विधानसभा मेहदावल के बसपा प्रत्याशी अनिल तिवारी के समर्थन बिसौंवा बाजार में आयोजित सभा को संबोधित करते हुये संत कबीर नगर ज़िले के युवा बसपा नेता अब्दुल अज़ीम ने कहा बीजेपी ने 15 लाख देने का वादा करके देश की भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाया है मोदी सरकार में महगाई बढ़ रही है अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बाद भी पेट्रोल डीजल के दाम नही घटाए जा रहे हैं नौजवानों को रोजगार देने की बात करने वाले मोदी आज तक किसी को रोजगार नही दिये बीजेपी के लोग आज आई एस आई के lलिये जासूसी करतेें पकडे जा रहे हैं अपने आपको फ़क़ीर कहने वाले मोदी 10 लाख का सूट पहनते हैं और 1 साल में 70 करोड़ रुपया अपने कपडे पे खर्च करते हैं काजू के आटे की रोटी खाते हैं और उनके 10 बैंक एकाउंट हैं वो अरबो के मालिक हैं और अपने आपको फ़क़ीर कहकर जनता को बेवकूफ बनाते हैं और काला धन लाना तो दूर की बात विजय माल्या और ललित मोदी को काला धन लेकर विदेश भेज दिये ! सपा सरकार में हजारों किसानों ने आत्महत्या की सपा सरकार में अपराध बोलता है इस सरकार में सभी चीनी मिलें बंद हो चुकी हैं इस बार इस चुनाव में सपा का सफाया होने जा रहा है, इस वक़्त पुरे प्रदेश में बसपा को सर्वसमाज का साथ मिल रहा पुरे प्रदेश में बसपा की लहर दिख रही है ! इस बार यूपी में बसपा की पुर्ड बहुमत से सरकार बनने जा रही है