
बरेली: स्नातक एमएलसी चुनाव में भाजपा के डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त ने हासिल की जीत,सपा की रेनू मिश्रा को हराया,बरेली मुरादाबाद स्नातक सीट पर लगातार भाजपा का कब्ज़ा बरकरार। बड़े बड़े दावो के बाबजूद सपा प्रत्याशी की करारी हर ने बरेली स्नातक चुनाव में भाजपा का डंका फिर बजाते हुए सपा को चारो खाने चित्त करने का काम किया ! अपनी जीत के बाद डॉ जयपाल सिंह ने अपने सभी समर्थको और वोटरों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सर्वसमाज को साथ लेकर चलने और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के साथ शिक्षक हितो पर लगातार काम करना ही उनकी एक मात्र प्राथमिकता है !