
संतकबीरनगर:- खलीलाबाद विधान सभा प्रत्याशी चयन प्रक्रिया के अंतिम छणों में सपा से टिकट पाए जिला महासचिव जावेद खां ने नामांकन के बाद मिडिया से बात चीत करते हुए कहा कि विधान सभा क्षेत्र कि खुशहाली और तरक्की के लिए वो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे है ! सपा प्रत्याशी ने अपने कार्यकर्ताओ और जनता कि बदौलत अपनी जीत का भरोसा बताते हुए कहा कि खलीलाबाद कि सीट निश्चित तौर पर सपा के झोली में जायेगी जिसके लिए वो और पूरी पार्टी दिन रात एक किये हुए है !