
संतकबीरनगर:- भाजपा प्रत्याशी दिग्विजय नरायन उर्फ़ जय चौबे ने आज अपना नामांकन सक्षम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दाखिल किया! आशा के विपरीत काफी शांत तरीके से नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे भाजपा प्रत्याशी जय चौबे ने नामांकन के बाद मीडिया के सवालो का जबाब देते हुए कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव में हार के बाबजूद लगातार जनता के बीच रहकर उनके सुख दुःख में सम्मलित होकर पूरे पांच साल जनता की सेवा किया ! जिसका फल उन्हें चुनाव में जीत के रूप में मिलने जा रहा है ! भाजपा प्रत्याशी ने इन्ही सेवा कर्मो की बदौलत चुनाव जीतने कि बात कही ! चुनाव जीतकर जनता के हितो के साथ हर वक्त खड़े होने कि बात करते हुए जय चौबे ने विकास के मुद्दे पर जिनमे बदहाल इंडस्ट्रीज,सुगर मिल, सड़क आदि को अपना चुनावी एजेंडा बताकर चुनाव लड़ने कि बात कही ! भाजपा प्रतयाशी ने बताया कि उन्हें सभी वर्गो का समर्थन मिल रहा है !