
संतकबीरनगर_मेंहदावल विधान सभा सीट से पूर्व विधायक मोहम्मद ताबिश खां ने आज अपना नामांकन सक्षम मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में किया! मोहम्मद ताबिश खां इस बार ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से चुनाव लड़ रहे है ! नामांकन के बाद एआईएमआईएम प्रत्याशी मोहम्मद ताबिश खां ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद के सहारे वो चुनाव जीत रहे है ! अपने विधायकी कार्यकाल के दौरान हाशिल उपलब्धियों के दम पर जनता का विश्वाश हासिल होने का दावा करते हुए उन्होंने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने कि बात कहीं! क्षेत्र ही नही जिले में सबसे चर्चित नेतावो में गिने जाने वाले ताबिश खां ने मौजूदा विधायक के ऊपर क्षेत्र का विकास न कराने का आरोप लगाते हुए ये दावा किया कि यदि इस बार वो चुनाव जीते तो क्षेत्र में विकास कि गंगा बहा देंगे !!