
संतकबीरनगर- नामांकन के साथ ही जिले में चुनावी बिगुल बज चुका है, घनघोर शंखनाद के बाद अब जिले की तीनो विधान सभा सीट पर दिग्गजो के भाग्य का फैसला जल्द ही ई बी एम् मशीन में कैद होने वाला है ! विधानसभा चुनाव की यह लड़ाई जब किसी राजनैतिक व्यक्ति के लिए उसकी प्रतिष्ठा बन जाए तब वो अपनी लाज बचने के लिए सब कुछ कर गुजरने को तैयार रहता है ! ऐसा ही कुछ कर गुजरने को आतुर सदर सीट खलीलाबाद के निवर्तमान प्रत्याशी व् पीस पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष डाक्टर अयूब अपनी प्रतिष्ठा बचाने के साथ पुत्र इरफ़ान अहमद जो कि मेंहदावल विधान सभा से उम्मीदवार है, के राजनैतिक भाग्य को सवांरने के लिए अपना सब कुछ झोक अपनी प्रतिष्ठा और कर पुत्र की जीत में जुट गए है ! डाक्टर अयूब को एकतरफ पुत्र के भविष्य चिंता सताये जा रही है तो दुसरी तरफ अपनी प्रतिष्ठा बचाने की भी चुनौती उनके माथे पर पसीना ला रही है जिसके लिए वो छल बल सभी अस्त्रो का सहारा ले रहे है ! चुनावी जन चर्चाओ के मुताबिक़ डाक्टर अयूब लोगो से ये कहकर वोट मांग रहे है कि अगली सरकार में वो मंत्री बनेंगे इसलिए लोग उन्हें वोट दें !