
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कल शनिवार को प्रभारी निरीक्षक धनघटा मनोज कुमार त्रिपाठी की टीम ने 22 जनवरी को ग्राम मुठईखुर्द मे रंजीता पुत्री राधेरमण शर्मा को मिट्टी का तेल डालकर जलाकर मार डालने के मामले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में नामजद दोनो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में मृतका के दादा काशीनाथ पुत्र रामशरण की तहरीर पर धनघटा थाने में मु0अ0सं0 39 / 19 धारा 147 / 323 / 504 / 302 भादवि पंजीकृत कराया गया था। पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि घटना में नामजद अभियुक्त वृहस्पति उर्फ अजय व बुद्धन पुत्रगण राजाराम निवासी मुठईखुर्द थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
राशिदा खान की रिपोर्ट