
मुरादाबाद:- मुरादाबाद के कटघर थाना के गोविन्द नगर क्षेत्र में आज एक चाचा ने अपनी भतीजी को अपनी हवस का शिकार बनाया। गोविंदनगर के सी ब्लाक के गली नम्बर एक में हरविंदर अपने परिवार के साथ रहता है वही गली नम्बर तीन में मौसेरा भाई अजवेंद्र रहता है। अजवेंद्र शादी शुदा है और परिवार डिगोई आंवला बरेली में रहते है और एक बच्चे का पिता है । हरविंदर और अजवेंद्र दो एक ही गांव के रहने वाले है। आज अजवेंद्र अपने भाई के घर पर आया और अपनी भतीजी को टॉफी दिलाने के बहाने अपने घर बुलाकर ले गया। जहा अपनी ही भतीजी को हवस का शिकार बनाया। पीड़ित बच्ची रोती हुई जब घर पर आयी तो उसकी मम्मी बच्ची की हालत देख कर दंग रह गयी। बच्ची के कपड़ो पर खून देखकर माँ को समझते देर ना लगी की बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है। बच्ची ने आप बीती अपनी माँ को बतायी तो माँ तुरंत बच्ची को लेकर अजवेंद्र के कमरे पर गयी पहले तो अजवेंद्र ने टालमटोली करी फिर मोके से फरार होने लगा तब शोर मचाने पर अजवेंद्र को पकड़ लिया । मोहल्ले वालो को पता चलने पर की अजवेंद्र ने क्या हरकत की है तो मोहल्ले के लोगो ने अजवेंद्र की खूब धुनाई कर पुलिस के हवाला कर दिया। सीओ कटघर ने बताया कि पीड़ित बच्ची को उपचार के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया और मेडिकल कराया जा रहा है । आरोपी अजवेंद्र को भी पुलिस ने पकड़ लिया है और जेल भेजा रहा है।