
पीलीभीत:- पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र में बेटी की ससुराल पहुची,माँ की उसके सगे बेटे ने ही धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी,विवाद कुछ पैसे मांगने को लेकर शुरू हुई ,और फिर वही पर रखे बंके से वारकरके वारदात को अंजाम देदिया, |सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है,वही गंभीर धाराओ में केस दर्ज कर आरोपी हत्यारे बेटे की तलाश शुरू कर दी है,-कलयुगी बेटे ने चाँद रुपयो की मांग पूरी नहीं होने पर अपनी सगी माँ की धारदार हथियार से गलाकाटकर जान लेली,|दरअसल हुआ ये की न्यूरिया थाना क्षेत्र के हिम्मतनगर निवासी महिला गोमती देवी (मृतक)65 वर्ष पत्नी लक्षमण प्रसाद ,अपने पति की मौत के बाद पेंशन की रकम से अपना भरण-पोषण कर रही थी,|सरकारी नौकरी में पिता की मौत के बाद बड़े बेटे को उसकी काबिलियत के अनुसार नौकरी तो मिल गई,मगर वही छोटा बेटा रूपलाल(आरोपी)बिगड़ैल किस्म का था, दिनरात इधर-उधर घूमना और आवारागर्दी करता रहता था,| और आये दिन अपनी माँ से पैसे लेने के लिए लड़ता और झगड़ता रहता था,|हद तो तब हो गई,जब गोमती देवी अपनी बेटी सावित्री देवी के ससुराल गजरौला थाना क्षेत्र के बिठौरा कलां(घटना स्थल) पहुची,मगर आरोपी बेटा वह भी पहुचने से नहीं चूका, पहले अपनी माँ से पेंशन की रकम लेने के लिए जिद्द करने लगा ,नहीं मिलने पर कलयुगी बेटे ने बंके से वार करके अपनी माँ को मौत के घाट उतार दिया,|इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई,|सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुची,और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,वही आरोपी बेटे के खिलाफ संगीन धाराओ में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है,|