
बुलंदशहर:- यूपी के बुलंदशहर में इज्जत के नाम पर एक नाबालिग किशोरी को मौत के घाट उतार दिया गया। 14 फरवरी को किशोरी अपने प्रेमी से मिलकर वापिस घर आ रही थी तभी पहले से योजना बनाकर बैठे भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी। किशोरी का पड़ोस में रहने वाले एक युवक से कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मगर किशोरी के परिजनों को ये प्रेम प्रसंग गबारा नही थी। लिहाजा किशोरी के परिजनों ने कुछ दिन पहले काफी समझाया और युवक से न मिलने की चेतावनी दी थी लेकिन किशोरी ने उस धमकी को नजरअंदाज कर दिया था। उप्र के बुलन्दशहर में इज्जत के नाम पर डरावनी हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा हैं। ताजा मामला बुलन्दशहर की कोतवाली नगर के सरायकाजी इलाके का हैं। जहां एक किशोरी सीमा को पड़ोस के युवक से प्यार करना महंगा पड़ गया। किशोरी के भाई ने उसके चाल चलन को लेकर कुछ दिन पहले भी धमकाकर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद भी मृतका युवक से चोरी छिपे मिलती रही। नतीजन किशोरी 14 फरवरी को अपने प्रेमी से मिलकर आ रही थी जिसकी जानकारी उसके भाई को पता चल गया और किशोरी के घर पहुँचते ही उसके भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी।
उधर पुलिस भी मान रही हैं कि हत्या की वजह प्रेम-प्रसंग ही हैं। मृतका के परिजनों और भाई ने उसे काफी समझाया था लेकिन किशोरी अपने प्रेमी से चोरी छिपे मिलती रहती थी, जो उसकी हत्या का कारण बनी। पश्चिमी यूपी में इज्जत के नाम पर डरावनी हत्याओं का सिलसिला आयें दिन सामने आ रही हैं। कही सजातीय हैं तो कही गैर बिरादरी के नाम पर करने वालों की कब्रगाह बन रही हैं। अब जरूरत हैं आईटी युग में अवैरनैस की ताकि हत्याओं का ये सिलसिला थम सकें