
मऊ:- शहर स्थित स्टेट बैंक के पास वाहन चोरी करते समय एक चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ कर जम कर देह पूजा कर डाली । हुआ यूँ की एक खाताधारक अपनी वाइक को बैंक के सामने खड़ा कर अंदर गया था की पहले से घात लगा कर बैठा चोर ने मास्टर चाबी से वाइक का लाक खोल ले जाने लगा की वाइक सवार दूसरा साथी देख लिया और तुरन्त पकड़ लिया । लोगों ने उक्त वाहन चोर का जम कर देह पूजा करने के बाद पुलिस को सौप दिया ।बताया जाता हैं उक्त चोर अक्सर ही बैंक के आस- पास अपने सहयोगियों के साथ मंडराता रहता हैं ।जिससे कई वाहनों को शिकार बना चूका हैं ।